रांची। झारखंड पूरे देश में साइबर अपराध के नाम पर बदनाम रहा है। पहले राज्य के जामताड़ा के साइबर अपराधी पूरे देशभर में हंगामा मचाये हुए थे, वहीं अब देवघर, गिरिडीह, दुमका और रांची समेत अन्य जिलों को भी साइबर अपराधियों ने अपना ठिकाना बना लिया है।
साइबर अपराधियों ने इन दिनों प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के बहाने नयी लूट शुरू की है। बताया गया है कि लोन के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख तक का लोन बिना गारंटी के मात्र 24 घंटे में दिये जाने का झांसा दिया जा रहा है। प्रॉपर्टी लोन, पर्सनल लोन एवं समस्त प्रकार के लोन वे बांटने की बात कह रहे हैं। महिलाओं और छात्रों को 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक विशेष छूट दिये जाने का भी भरोसा दिलाया जा रहा है। साथ ही कंपनी के एजेंट बनने और कमाने के लिए दिये गये नंबरों से जुड़ने को कहा जा रहा है। विज्ञापन में कुछ मोबाइल नंबर देकर लोगों से संपर्क करने को कहा गया है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन