सरकारी-प्राइवेट ऑफिस में 50 फीसदी रही उपस्थितिस्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थान रहे बंद, मॉल-रेस्टोरेंट की रौनक भी हुई कम
रांची। झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा लिये गये निर्णय के तहत मंगलवार से कई पाबंदियां लागू हो गयी। इसका असर आज सरकारी और निजी कार्यालयों में भी देखने को मिला। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही कामकाज हुआ। वहीं स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहे। मॉल-रेस्टोरेंट की रौनक भी कम हो गयी। पार्क और पर्यटक स्थल भी बंद रहे। स्वीमिंग पूल, जिम और चिड़ियाघर भी अगले 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।
सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, बार, मॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले जरूर, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों से जागरूक लोगों की सतर्कता की वजह से भीड़ काफी कम हो गयी है। राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार शादी और श्राद्ध में भी सिर्फ 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गयी है। वहीं सभी धार्मिक स्थल खुले रहे, लेकिन प्रसाद का वितरण नहीं हुआ।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि ये सभी आदेश आगामी 15 जनवरी तक के लिए लागू किये गये है और उसके बाद स्थितियों को देखकर सरकार आगे निर्णय लेगी। बताया गया है कि यदि संक्रमण पर अंकुश लगता है, तो अच्छी बात है, अन्यथा राज्य सरकार आगे और कुछ पाबंदियां बढ़ा सकती है, जिसमें अंतररार्ज्यीय वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगायी जा सकती है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन