मॉब लिंचिंग में मारे गये युवक के परिजनों ने बतायी पूरी दास्तां
रांची/सिमडेगा। झारखंड में सिमडेगा जिले के बेसराजारा गांव में 4 जनवरी को संजू प्रधान उर्फ भौवा नामक युवक को जिंदा जलाकर मार दिए जाने की घटना के मद्देनजर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को बेसराजारा पहुंचे। उन्होंने घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए सीबीआई जांच की मांग की। बाबूलाल मरांडी ने पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लगाया। मृतक की पत्नी सपना ने उन्हें घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उसके पति की हत्या साजिश के तहत की गई है। उसने बताया कि उसके पति बाजार में गोमांस की बिक्री और अन्य गलत कार्यों का विरोध करते थे। पत्नी ने यह भी बताया कि उसके पति पर लकड़ी तस्करी का आरोप लगाकर उन्हें मारा गया जबकि उन्होंने अपना निजी घर बनाने के लिए लकड़ी खरीदी थी। मृतक की पत्नी ने बताया कि जब उसके पति को घर से जबरदस्ती निकाल कर ले जाया जा रहा था और मारपीट की जा रही थी। उस दौरान पुलिस मौजूद थी। वह अपने पति को बचाने के लिए बार-बार आग्रह कर रही थी। पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन