January 12, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

जज उत्तम आनंद मौत मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

Spread the love



चीफ जस्टिस ने कहा-केस मिस्ट्री ऑफ अनएक्सप्लेड की ओर बढ़ता नजर आ रहा है
रांची। धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने कहा कि सीबीआई द्वारा किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाने से केस मिस्ट्री ऑफ अनएक्सप्लेंड की ओर बढ़ता हुआ ही नजर आ रहा है। क्योंकि जितना समय अभियुक्तों को मिल रहा है उससे सबूतों को जुटाने में उतनी ही दिक्कत होगी। कोर्ट इसको लेकर पहले ही सीबीआई को आगाह किया था। इस दौरान सीबीआई का कहना था कि जांच अभी भी जारी है और हर संभव कोशिश की जा रही है। ब्रेन मैपिंग और नारको टेस्ट दोबारा किया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आने बाकी है। सीबीआई की ओर से यह कहा गया कि मोबाइल लूट की कोशिश में जज की हत्या किए जाने की संभावना है। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि सीसीटीवी में लूट की कोई घटना दिखाई नहीं दी है। जबकि यह स्पष्ट दिखाई दिया कि उन्हें जानबूझकर मारा गया है। अदालत ने यह भी कहा है कि दोनों के खिलाफ धारा 302 के तहत चार्जशीट दाखिल कर दिया गया है। लेकिन बिना मोटिव के इंटेंशन को कैसे साबित किया जाएगा। मामले की अगली तारीख 14 जनवरी तय की गई है।

About Post Author