रांची। भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि मौजूदा राज्य सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। आज रांची स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार के लिए कानून व्यवस्था केवल दिखावा है।
सिमडेगा जिले में बीते दिनों हुई मॉबलिंचिंग की घटना को नजदीक से जानने और समझने के लिए भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल वारदात वाले गांव गया था। वहां से लौटने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस घटना से मानवता एकबार फिर शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान पुलिस मुकदर्शक बनी रही, ..और अपराधियों को बचाने के लिए मृतक की पत्नी से सादे कागज पर हस्ताक्षर भी लिए।
बाबूलाल मरांडी ने वारदात की उच्चस्तरीय जांच कराने, दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजे के भुगतान की मांग राज्य सरकार से की है।
More Stories
कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने मोदी सरकार पर कजा तंज
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एससी,एसटी आदेश संविधान संशोधन विधेयक पेश किया
पेट्रोल में प्रति लीटर 25 रुपए छूट मिलने की कवायद तेज,