उच्च न्यायलय की टिपण्णी “लोग जानवर की तरह जी रहे हैं“ सरकार की स्थिति बताने के लिए काफी
रांची। “न भूतो न भविष्यति“ झारखंड में ऐसी सरकार न बनी थी न बनेगी की संज्ञा देते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमन्त सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि देश की सबसे कमजोर व सबसे अक्षम मुख्यमंत्री के दो वर्षों के कार्यकाल में एक भी योजना नहीं, जिसका हेमन्त सरकार ने शिलान्यास और उद्घाटन किया हो। पूर्व की बीजेपी की सरकार के कार्यों का उद्घाटन यह सरकार कर रही है। प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जनता की सरकार नहीं बल्कि परिवार के संरक्षण में सिंडिकेट, माफिया और बिचौलियों की सरकार चल रही है। जंगलों की कटाई, बालू की ढुलाई, खनिज संपदा का दोहन अपने चरम सीमा पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय की टिपण्णी “लोग जानवर की तरह जी रहे हैं“ सरकार की स्थिति बताने के लिए काफी है। हेमन्त सरकार ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक भी फाइल बिना सीएमओ में कमिसन दिए पास नहीं होता। योजना स्वीकृति पर कमिसन, टेंडर फाइनल होने पर कमीसन, योजना आवंटन होने पर कमिसन, और ट्रेजरी बिल पास करने पर कमिसन लगता है। प्रत्येक स्तर पर कमिसन का खेल खेला जा रहा है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन