January 11, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग

Spread the love


पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के विरोध में प्रदर्शन
रांची। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के क्रम में सुरक्षा चूक के विरोध में सोमवार को राजधानी रांची में बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया और पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी कर रहे थे। जबकि प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, अमर कुमार बाउरी, मेयर आशा लकड़ा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से है, इसके अलावा वे देश के प्रधानमंत्री भी है, लेकिन पंजाब में जहां प्रधानमंत्री के काफिले को रोका गया, वहां से पाकिस्तान की सीमा 10 किमी की दूरी पर है। ऐसी स्थिति में काफिले के रास्ते में भीड़ खड़ा किया जाना कई सवाल खड़ा करता है। इससे पहले भी दो-दो पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या सुरक्षा कारणों से हो चुकी है। ऐसे में गलत मंशा से भीड़ का इस तरह से प्रायोजित तरीके से जुटना कई आशंकाओं को जन्म दे रहा है।
राजधानी रांची में हरमू चौक से अरगोड़ा चौक तक करीब दो घंटे तक मानव श्रृंखला में  सांसद संजय सेठ , पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी और मेयर आशा लकड़ा ने भी कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री देश के अभिभान है, उनकी सुरक्षा मामले में पंजाब सरकार ने लोकतंत्र को कलंकित किया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जानबूझकर चूक की गयी। इस मामले में पंजाब सरकार को बर्खास्त करना चाहिए।

About Post Author