रांची। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर रिम्स आज सीने में दर्द के बाद रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती हुए, लेकिन चिकित्सकों ने कुछ जांच के बाद उन्हें शाम में घर वापस जाने की अनुमति दे दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजेश ठाकुर सीने में भारीपन की शिकायत के बाद रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किए गए । चिकित्सकों ने उनका इकोकार्डियोग्राफी टेस्ट करवाया है. ब्लड टेस्ट के लिए भी सैंपल लिया गया है. अन्य समस्याओं का भी परीक्षण किया गया। कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ प्रकाश कुमार ने बताया कि राजेश ठाकुर की स्थिति पहले से बेहतर है. सीने में दर्द की समस्या से उन्हें निजात मिल गया है, हालांकि उनका एंजियोग्राफी किया गया, ताकि पता चल सके कि सीने में दर्द की वजह क्या थी.
राजेश ठाकुर के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस के कई नेता रिम्स पहुंचे हैं, लेकिन कुछ ही घंटे बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन