देवघर। देवघर जिले के करौं और मोहनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन साइबर अपराधियों के पास से 21 मोबाइल, 32 सिम कार्ड बरामद किया गया है। ये सभी साइबर अपराधि विभिन्न बैंकों के अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते है। इसमें एक का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन