January 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

नंदनी जलाशय योजना के लिए 56.07करोड़ स्वीकृत, 3258 हेक्टयर में होगी सिंचाई

Spread the love


रांची। राज्य सरकार ने लोहरदगा जिला अंतर्गत भंडरा प्रखंड के आकाशी गांव के निकट नंदी नदी पर निर्मित नंदनी जलाशय योजना अंतर्गत मुख्य नहरों के अवशेष भाग का लाईनिंग सहित पुनरूद्धार कार्य के लिए 56.07करोड़ रुपये का प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वकीति प्रदान की गयी है।
इसके मुख्य नहर और वितरणियों में सिल्ट जमा होन ेके कारण योजना की सिंचाई क्षमता में ह्ास हुआ है। वर्तमान में मात्र 2175 हेक्टर खरीफ पटवन किया जा रहा है। योजना के मुख्य नहरों के अवशेष भाग का लाइनिंग सहित पुनरूद्धार कार्य हाने के बाद 3258 खरीफ और 1620 हेक्टयर रबी क्षेत्र में सिंचाई पूर्ण क्षमा के अनुरूप प्रदान की जा सकेगी।
इस योजना को दो वर्ष में पूर्ण करने का कार्यक्रम है।इससे कैरो प्रखंड में पड़ने वाले आकाशी, बन्डा,नरौली, सुकुरहुटु, कैरो, लोहरदगा, खवास, अम्बा, उमही, गुडत्री वारडीह, एराडोन, सिनजो, जोजरो, नगड़ी और बसरी के किसानों को लाभ मिलेगा।

About Post Author