रांची। एम्स नई दिल्ली के डायरेक्टर पद्मश्री डॉ0 रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत में टीकाकरण अभियान के बाद शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने पर विचार किया जा रहा है। समय के साथ कोरोना संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु दर में कमी आयी है। साथ ही संक्रमित जल्द ठीक हो रहे है। डॉ0 गुलेरिया गुरुवार को रांची स्थित बीआईटी मेसरा की न्यूज एंड पब्लिकेशन सोसाइटी के ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
डॉ0 गुलेरिया ने कहा कि नये वैरिएंट की पहचान जल्दी हो, इस पर काम किया जा रहा है। वायरस के जीनोम की पहचान के लिए प्रयोगशालाओं का एक अच्छा नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वैक्सीन लेने में कोई संशय नहीं रखे, समस्या से निपटने के लिए अफवाहों पर ध्यान ना दें। एम्स निदेशक ने कहा कि अत्यधिक खांसी हो, तभी डॉक्टर से परामर्श ले।
उन्होंने कहा कि इम्युनोस्केप तथ्य के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु की संख्या में समान वृद्धि नहीं देखी गयी। संक्रामकता में कमी आयी है। इस समस्या से निपटने के लिए महामारी से संबंधित अफवाहों पर पर्दा उठाने की सख्त जरुरत है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन