पुलिस लाईन मैदान में किया ध्वजारोहण, मिलीजुली परेड की सलामी ली
दुमका। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपराजधानी में ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने एक ऐसे झारखंड के निर्माण का सपना देखा है, जो भय, भूख और भ्रष्टाचार के साथ-साथ अपराध और उग्रवाद से मुक्त हो, जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति की बातें भी सत्ता के उच्च स्तर तक पहुंचे, जहां लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर व्यक्ति का अधिकार सुरक्षित हो सके और कोई भी व्यक्ति पिछड़ा न रहे तथा सबों का विकास का समान अवसर एवं अधिकार प्राप्त हो सके। विकास की इस यात्रा में सरकार सभी झारखंडवासियों की सहभागिता चाहती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा वर्षा से लंबित रहे रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को गति प्रदान करने के लिए विभिन्न नियुक्ति नियमावलियों एवं परीक्षा संचालन नियमावलियों के गठन एवं संशोधन की कार्रवाई की गयी है। राज्य में न्याय और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए सरकार ने भीड़ हिंसा रोकथाम और मॉब लिंचिंग विधेयक 2021 पारित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन को जवाबदेह बनाये रखकर आम नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मीडिया को लोकतांत्रिक व्यवस्था का चौथा स्तंभ माना गया है। लोकतंत्र के इस चौथे ंस्तंभ को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार ने झारखंड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना नियमावली 2021 का गठन किया गया है। इसके माध्यम से बीमा धारण मीडिया प्रतिनिधि, उनके पति/पत्नी एवं 21वर्ष तक की आयु के दो अविवाहित एवं निर्भर संतान को ग्रुप मेडिक्लेम के रूप में 5 लाख रुपये तक चिकित्सा खर्च की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। वहीं राज्य अंतर्गत निजी क्षेत्र में स्थापित कारखानों, उद्योगों एवं संयुक्त उद्यमतों तथा पीपीपी के तहत संचालित परियोजनाओं में होने वाली नियुक्तियों में 75प्रतिशत आरक्षण स्थानीय युवाओं के लिए करने हेतु झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 लागू किया गया है। यह प्रयास बेरोजगारी तथा पालयन की समस्या को कम करने में अत्यधिक सार्थक भूमिका निभाएगा।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन