कांग्रेस विधायक दल की 29 को बुलायी गयी बैठक, नये प्रभारी अविनाश पांडेय भी आने की संभावना
रांची। झारखंड कांग्रेस प्रभारी रहे आरपीएन सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी हाईकमान संगठन के अंदर किसी भी तरह की टूट को रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाये हुए है। इसी क्रम में आलाकमान के बुलावे पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और नये प्रभारी ने बुधवार को नई दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। वहीं अब कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने 29 जनवरी को अपराह्न 5 बजे पार्टी विधायक दल की बैठक में। रांची के डोरंडा स्थिज जल संसाधन गेस्ट हाउस में आयोजित होने वाली इस बैठक में कांग्रेस कोटे से सरकार में शामिल सभी मंत्री और विधायकों की महत्वपूर्ण चर्चा होगी।
इधर, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पार्टी के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडेय के भी शामिल होने की संभावना है। ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि प्रभारी बनने के बाद अविनाश पांडेय शुक्रवार या शनिवार को अपने पहले झारखंड दौरे पर रांची पहुंच सकते है।
आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस हाईकमान की सबसे अधिक चिंता अपने विधायकों को एकजुट रखना है,क्योंकि गठबंधन सरकार में पार्टी के अंदर किसी भी तरह के टूट से सरकार पर संकट के बादल मंडरा सकते है। हालांकि बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी के सभी मंत्रियों, विधायकों और प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं-कार्यकर्त्ताओं आरपीएन सिंह के फैसले की निंदा की है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन