January 12, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

ग्रेफाईट, बॉक्साइट लाइमस्टोन और लौह अयस्क के 9 खनिज ब्लॉकों की होगी नीलामी

Spread the love


खान भूतत्व विभाग ने शुरू की नीलामी की प्रक्रिया
रांची। खनिज धारित क्षेत्रों को केंद्रीय खान मंत्रालय के निर्धारित नियम एवं प्रावधानों के तहत खनिज ब्लॉक तैयार करते हुए नीलामी की प्रक्रिया भूतत्व निदेशालय खान एवं भूतत्व विभाग ने प्रारंभ कर दी है। राज्य के कुल 9 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी। भूतत्व निदेशालय खान एवं भूतत्व विभाग झारखंड ने खनिजों की नीलामी में भाग लेने हेतु विभिन्न समाचार पत्रों एवं एमएसटीसी के पोर्टल के साथ विभागीय पोर्टल पर निविदा निकाली है।
यह प्रक्रिया खान मंत्रालय भारत सरकार से अधिसूचित मिनरल्स (एविडेंस ऑफ मिनरल्स कंटेंट्स) रूल्स, 2015 यथा संशोधित 2021 तथा मिनरल (ऑक्शन )रूल्स 2015 यथा संशोधित 2021 के तहत की जा रही है।
जिन खनिज ब्लॉकों की नीलामी होगी, उसमें रेवा रातू ग्रेफाइट खनिज ब्लॉक, पलामू,चीरोपाट बॉक्साइट खनिज ब्लॉक, लोहरदगा एवं गुमला, चूरी लाइमस्टोन खनिज ब्लॉक, रांची, लोधापाट बॉक्साइट खनिज ब्लॉक, गुमला, हरिहरपुर लेम बीचा लाइम स्टोन खनिज ब्लॉक-1, रामगढ़, हरिहरपुर लेम बीचा इंस्टॉल खनिज ब्लॉका -2, रामगढ़, मेरालगड़ा लौह अयस्क ब्लॉक, पश्चिमी सिंहभूम, घाटकुरी लौह अयस्क ब्लॉक-1, पश्चिमी सिंहभूम और घाटकुरी लौह अयस्क खनिज ब्लॉक-2, पश्चिमी सिंहभूम शामिल है।

About Post Author