खान भूतत्व विभाग ने शुरू की नीलामी की प्रक्रिया
रांची। खनिज धारित क्षेत्रों को केंद्रीय खान मंत्रालय के निर्धारित नियम एवं प्रावधानों के तहत खनिज ब्लॉक तैयार करते हुए नीलामी की प्रक्रिया भूतत्व निदेशालय खान एवं भूतत्व विभाग ने प्रारंभ कर दी है। राज्य के कुल 9 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी। भूतत्व निदेशालय खान एवं भूतत्व विभाग झारखंड ने खनिजों की नीलामी में भाग लेने हेतु विभिन्न समाचार पत्रों एवं एमएसटीसी के पोर्टल के साथ विभागीय पोर्टल पर निविदा निकाली है।
यह प्रक्रिया खान मंत्रालय भारत सरकार से अधिसूचित मिनरल्स (एविडेंस ऑफ मिनरल्स कंटेंट्स) रूल्स, 2015 यथा संशोधित 2021 तथा मिनरल (ऑक्शन )रूल्स 2015 यथा संशोधित 2021 के तहत की जा रही है।
जिन खनिज ब्लॉकों की नीलामी होगी, उसमें रेवा रातू ग्रेफाइट खनिज ब्लॉक, पलामू,चीरोपाट बॉक्साइट खनिज ब्लॉक, लोहरदगा एवं गुमला, चूरी लाइमस्टोन खनिज ब्लॉक, रांची, लोधापाट बॉक्साइट खनिज ब्लॉक, गुमला, हरिहरपुर लेम बीचा लाइम स्टोन खनिज ब्लॉक-1, रामगढ़, हरिहरपुर लेम बीचा इंस्टॉल खनिज ब्लॉका -2, रामगढ़, मेरालगड़ा लौह अयस्क ब्लॉक, पश्चिमी सिंहभूम, घाटकुरी लौह अयस्क ब्लॉक-1, पश्चिमी सिंहभूम और घाटकुरी लौह अयस्क खनिज ब्लॉक-2, पश्चिमी सिंहभूम शामिल है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन