, नेताओं-कार्यकर्त्ताओं के साथ करेंगे मंथन
रांची। झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़े जाने के बाद किसी भी तरह की टूट रोकने को लेकर इस बार कांग्रेस हाईकमान सतर्क है। इसी क्रम में पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय कल तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंच रहे है। प्रदेश प्रभारी कल रांची में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे, जबकि 30जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और 31 जनवरी को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं-कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिनहा ने बताया कि प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय का संगम गार्डन मोरहाबादी में स्वागत किया जाएगा, जहां प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता, उपनेता, मंत्री और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, सांसदों, विधायक, वरिष्ठ नेता-कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे। शाम पांच बजे वे जल संसाधन विभाग के गेस्ट हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे। 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन होगा। बाद में वे कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्षों, सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों, वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और सदस्यता अभियान पर चर्चा करेंगे। 31 जनवरी को राजकीय अतिथिशाला मोरहाबादी में कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डा. राजेश गुप्ता छोटू ने कहा झारखण्ड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पाण्डेय एवं सह प्रभारी उमंग सिंघार के कल पहली बार रांची आगमन पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। स्वागत की तैयारी को लेकर कांग्रेस जनों की बैठक भी की गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा पूरे शहर में झंडे,बैनर,फ्लैक्स लगाए जा रहे हैं,सभी जिलों से कार्यकर्ता कल कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए राँची पहुंचेंगे। एअरपोर्ट फर विशेष स्वागत की तैयारी की जा रही है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन