रांची। पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने राज्य में सक्रिय आपराधिक गिरोह और अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ नकेल कसने का निर्देश दिया है। डीजीपी बुधवार को रांची में सभी जिलों के एसएसपी, एसपी, जोनल आईजी, रेंज डीआईजी और वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक कर रहे थे।
डीजीपी ने जिलों में हत्या, डकैती लूट फिरौती के लिए अपहरण, बलात्कार, संगठित अपराध और लंबित कांडों की समीक्षा के लिए पहले से दिये गए बिंदुओं पर चर्चा की और दिशा निर्देश दिये। समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी ने लंबित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा करते हुए अनुसंधान पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में वैसे अनुसंधानकर्ता जिनके द्वारा लापरवाही पूर्वक कांड का अनुसंधान विभिन्न कारणों से लंबित रखा गया है । उन को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। हाल के दिनों में घटित हुई आपराधिक घटनाएं जिनसे विधि-व्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है. उसकी विस्तृत समीक्षा की गई और उन घटनाओं में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान डीजीपी ने राज्य के संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इन आपराधिक गिरोह की सूची तैयार कर उनकी गतिविधि पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा डीजीपी ने संगठित आपराधिक गिरोह की अवैध आर्थिक गतिविधि जैसे कोयला,बालू और जमीन के अवैध कारोबार में संलिप्तता पर कठोरता से नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिये हैं. अपराध रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन