दुमका ममें जेएमएम ने 43वां स्थापना दिवस मनाया
दुमका। उपराजधानी दुमका में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा ,जेएमएम ने अपना 43 वां स्थापना दिवस मनाया। हर वर्ष की तरह इस बार भी दुमका के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पार्टी पार्टी की महासभा हुई. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस समारोह दिन में हुआ। समारोह में पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन मुख्यमंत्री एवं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दुमका के विधायक वसंत सोरेन शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन, जामा विधायक सीता सोरेन एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं अन्यथा मुख्य रूप से शामिल थे. शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन ने शहीद विधि पर पुष्पांजलि कर और पार्टी का ध्वज फहराकर समारोह की शुरुआत की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन ने लोगों से कोरोना संक्रमण काल में संयम और एहतियात बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में बाधक तत्वों की पहचान की जानी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जिस उद्देश्य से झारखण्ड राज्य का निर्माण हुआ है वह हर हाल में पूरा हो.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की उपलब्धियों और पार्टी की कल्याणकारी नीतियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है. उन्होंने कहा की करुणा काल में पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई ऐसे में झारखंड जैसे छोटे राज्य के लिए और भी ज्यादा परेशानी थी, लेकिन राज्य सरकार ने अपने संसाधन की बदौलत यह व्यवस्था की है कि इस महामारी काल में भी लोगों को जीवन सम्बन्धी मुश्किलें न आए. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी वृद्धजनों को पेंशन की सुविधा दी जा रही है. महिला विकलांग और विधवा को भी राज्य सरकार पेंशन दे रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां गरीब किसानों को पैट्रोल में प्रतिलीटर 25रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई गुणात्मक सुधार किए हैं पारा शिक्षकों की मांग मान ली गई है और अब वे आन्दोलन करने की जगह स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में भी अंग्रेजी की शिक्षा निजी स्कूलों की तर्ज पर दी जाएग। राज्य में अंग्रेजी सरकारी स्कूल भी खुलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गरीबों और किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की है उन्होंने कहा कि हमें झारखंड के लिए अभी बहुत कुछ करना है मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार झारखंडी संस्कृति और अस्मिता की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है.
बहरहाल, यह पहला अवसर है, जब झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस समारोह दिन में हुआ और इसमें केवल दुमका जिले के ही कार्यकर्ता और नेता शामिल हु। ऐसा कोरोना संक्रमण के कारण किया गया.
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन