January 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

मूर्ति विसर्जन के दौरान अलग-अलग स्थानों पर झड़प , चार जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

Spread the love



रांची।  झारखंड में हजारीबाग और कोडरमा जिले में रविवार देर शाम को मूर्ति विसर्जन के दौरान झड़प होने के बाद चार जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी। इलाके में किसी तरह का सामाजिक विद्वेष ना फैला, इस दृष्टिकोण से  चार जिलों कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह तथा चतरा में इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है। सुबह से ही लोगों के मोबाइल पर यह मैसेज आना शुरू हो गया कि सरकार के निर्देशानुसार आपके क्षेत्र में इंटरनेट सेवा अगली सूचना आने तक बंद कर दी गयी है।
वहीं सोमवार सुबह से ही इन चार जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि लोगों का मोबाइल फोन चालू है और फोन के माध्यम से संपर्क स्थापित हो रहा है।
इससे पहले रविवार को मूर्ति विर्सजन जुलूस के दौरान 3 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर दो पक्षों के बीच हुई । हजारीबाग के बरही में दो गुटों के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और कुछ दुकानों में आग लगा दी गयी। इस झड़प में एक किशोर की मौत हो गयी। इस दौरान कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। वहीं उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।
दूसरी तरफ कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के उत्तरी पंचायत मरकच्चो के कर्बलानगर में भी कल शाम प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में दो गुटों के बीच विवाद के बाद झड़प हो गई। इस झड़प में 8 लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की तत्परता से मामले को शांत करा लिया गया,लेकिन झड़प के दौरान एक पक्ष के 5 और दूसरे पक्ष से एक बच्चा समेत दो अन्य यानी कुल 8 लोग घायल हो गये है।
 

About Post Author