रांची। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को 7 फरवरी को अपना 16 वां मैरेज एनिवर्सरी मना रहे है। हेमंत सोरेन ने आज अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और बच्चों के साथ असम के कामख्या मंदिर में पूजा अर्चना की और राज्यवासियों के सुख-समृद्धिकी कामना की।
इससे पहले मुख्यमंत्री रविवार को छत्तीसगढ़ से लौटने के बाद सोरेन परिवार रांची एयरपोर्ट से ही असम के लिए रवाना हो गए। 16 साल पहले 7 फरवरी को हेमंत सोरेन ने अपनी जीवनसंगिनी के रूप में कल्प ना सोरेन के साथ सात फेरे लेकर अटूट बंधन में बंध गए। कल्पेना सोरेन के रूप में उनकी अर्द्धांगिनी ने सीएम हेमंत के जीवन को संवारने में अपना सर्वस्वे न्यौछावर कर दिया।
हेमंत सोरेन के व्यक्तिगत जीवन में उनकी धर्मपत्नी कल्पना मूर्मू का बड़ा अहम रोल है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन