January 14, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

सभी सरकारी जिला अस्पतालों में लगेगी सर्वाइकल प्री कैंसर की पहचान एवं उपचार की मशीनें-स्वास्थ्य मंत्री

Spread the love


 
बजट में 1 करोड़ 32 लाख का बनाया गया है प्रावधान
रांची। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखण्ड देश का पहला राज्य होगा जिसके सभी सरकारी जिला अस्पतालों में होगी सर्वाइकल कैंसर के जाँच के लिए डिजिटल विडियो कोल्पोस्कोप एवं क्रायो की सुविधा उपलब्ध होगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 9 महीने में राज्य में 89,541 प्रजनन क्षमता वाली महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर की  जांच हुई, जबकि इस दौरान 2,25,571 महिलाओं की जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। साल भर में 2,70,000 प्रजनन क्षमता वाली महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्री आज राज्य में जिला स्तर पर लगातार चलाये जा रहे सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में यह जानकारी दी गयी, वीमेन डॉक्टर्स विंग एवं जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का 26 मार्च को जमशेदपुर में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजन करेगी।
अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान बनाया जाएगा जो जागरूकता प्रशिक्षण और इलाज, इन तीनों ही मुद्दों पर काम करेगा। इसके क्रियान्वयन के लिए हर जिले में कमिटी बनायीं जाएगी, जिसमें सरकारी डॉक्टर के साथ-साथ जिला स्तर पर वीमेन डॉक्टर्स विंग आईएमए के सदस्यगण भी रहेंगे।  
इस मौके पर आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह ने स्वास्थ्य विभाग, झारखण्ड सरकार एवं वीमेन डॉक्टर्स विंग के समन्वित प्रयास की प्रशंसा करते हुए बताया कि यह पहल दूसरे राज्यों के लिए भी अनुकरणीय है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मातृत्व कोषांग प्रभारी की नोडल पदाधिकारी डॉ दीपावली ने बताया कि अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 तक 225571 महिलाओं की स्क्रीनिंग का लक्ष्य था, जो प्रजनन क्षमता वाली महिलाओं का 6प्रतिशत है।  
वीमेन डॉक्टर्स विंग आई.एम.ए. झारखण्ड की अध्यक्ष डॉ भारती कश्यप ने बताया कि वीमेन डॉक्टर्स विंग द्वारा लगातार वेबीनारों एवं स्वास्थ्य शिविरों में मशीनों पर हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 89,541 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग पिछले 9 महीना में प्रशिक्षित सरकारी स्त्री रोग विशषज्ञों द्वारा की जा चुकी है।  
समीक्षा के पश्चात् कैंसर स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ कनिका गुप्ता (डायरेक्टर, मैक्स हॉस्पिटल, नई दिल्ली) ने राज्य के सरकारी स्त्री रोग विशषज्ञों को कोल्पोस्कोपिक गाइडेड वाया स्क्रीनिंग और सर्वाइकल प्री कैंसर के उपचार के लिए कोल्पोस्कोपिक गाइडेड क्रायो ट्रीटमेंट का प्रशिक्षण दिया।

About Post Author