दीपक प्रकाश ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की
रांची। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से नई दिल्ली में झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुलाकात की। इस दौरान दीपक प्रकाश ने झारखंड की विभिन्न समस्याओं की ओर केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। मौके पर भाजपा नेता विकास प्रीतम भी मौजूद थे।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में दीपक प्रकाश ने कहा कि भारत सरकार झारखंड केलिये टेक्सटाइल पार्क की स्वीकृति केलिये तैयार है बशर्ते राज्य सरकार इसकी निर्धारित अर्हता तैयार करे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को गंभीरता पूर्वक विचार करने की आवश्यकता है। इसमें रोजगार की बड़ी संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आवश्यकतानुसार जमीन उपलब्ध कराने केलिय प्रयास करे। साथ ही चयनित क्षेत्र केलिय सड़क,बिजली जैसी अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास की भी पहल करे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी क्षेत्रों में झारखंड को हरसंभव सहायता दे रही परंतु राज्य सरकार अपनी जिम्मेवारी से भाग रही । यह सरकार केवल केंद्र को बदनाम करना चाहती है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन