देवघर। देवघर पुलिस की लगातार कार्रवाई से जिले के साइबर अपराधियों ने अब अपने घरों को छोड़ कर जंगलों को नया ठिकाना बना लिया है। लेकिन पुलिस जंगल में भी घुस कर इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल साबित हो रह है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर जिले के पलाजोरी थाना क्षेत्र के अंगवाली में छापेमारी कर पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। देवघर साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि लगातार पुलिस की दबिश की वजह से साइबर अपराधी अब जंगलों में अपना ठिकाना बना रहे हैं। इसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर 14 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया ह।
गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों के पास से 26 मोबाइल फोन 45 सिम कार्ड 3100 नकद और 3 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। साइबर डीएसपी ने कहा है कि छापेमारी के क्रम में इनके पास बड़ी संख्या में टेंट भी बरामद किए गए हैं ।पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारी किए जाने पर यह साइबर अपराधी अब जंगलों में अपना ठिकाना बना कर टेंट के सहारे रात गुजार रहे थे और यहीं से सरवर ठगी के घटना को अंजाम दे रहे थे।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन