January 13, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

विस में 2698 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश

Spread the love


रांची। झारखंड विधानसभा में वित्तमंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 2698.14 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया गया। अनुपूरक बजट पर 2 मार्च को सभा में चर्चा होगी और मतदान के बाद उसे पारित कराया जाएगा।
इससे पहले बजट सत्र के दूसरे दिन पूर्वाह्न 11 बजे सभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। भाजपा सदस्यों का कहना है कि 26 महीने के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इस मसले पर निर्णय नहीं लिया गया है, नेता प्रतिपक्ष नहीं रहने के कारण कई संवैधानिक पदों पर नियुक्ति समेत अन्य फैसले लेने में भी कठिनाई हो रही है।
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के विरूद्ध दायर दलबदल मामले की सुनवाई उनके न्यायाधिकरण में चल रही है, अंतिम सुनवाई इसी महीने में हुई है और सुनवाई की प्रक्रिया फिलहाल चल ही रही है। विपक्षी सदस्यों ने कुछ देर तक नारेबाजी की, फिर प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही शुरू हो सके।

About Post Author