January 11, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

एक लाख, एक हजार एक सौ एक करोड़ का बजट पेश

Spread the love


स्वास्थ्य, पेयजल और खाद्यान्न वितरण जैसे सामाजिक प्रक्षेत्र पर विशेष बल
रांची। झारखंड विधानसभा में वित्तमंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव ने वर्ष 2022-23 के लिए 1,01,101 (एक लाख, एक हजार एक सौ एक करोड़) का बजट पेश किया। जिसमें राजस्व व्यय के लिए 76272.30 करोड़ और पूंजीगत व्यय के लिए 24827.70 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। बजट में सड़क, स्वास्थ्य , पेयजल और खाद्यान्न वितरण जैसे सामाजिक प्रक्षेत्रों पर विशेष बल दिया गया है।  इसके तहत स्वास्थ्य में 27 प्रतिशत, पेयजल में 20 प्रतिशत और शिक्षा में 6.5 प्रतिशत तथा खाद्यान्न वितरण में 21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी है।
विधानसभा में पेश बजट में इस वर्ष कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी शुरू करने की घोषणा की गयी है। जिसमें एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के तहत पहले चरण में 100 गांवों का चयन चयन विधायकों की अनुशंसा पर किया जाएगा। लगभग 40 हजार लाभुकों को स्वरोजगार देते हुए आय का स्त्रोत बढ़ाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुदान पर पशुधन वितरण का लक्ष्य है। आगामी वित्तीय वर्ष में बांध-तालाबों और 193 मध्यम सिंचाई योजनाओं के पुनर्स्थापना और 300 चेकडैम के निर्माण का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा स्टेट फंड से एक अतिरिक्त कमरे के निर्माण के लिए 50 हजार करोड़ रुपये प्रति आवास की दर से उपलब्ध कराने की योजना है। सखी मंडलों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री के लिए बड़ी संख्या में पलाश रिटेल आउटलेट्स खोले जाएंगे।

इससे पहले वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की।

आगामी वर्ष 2022ः 23 में एग्री स्मार्ट ग्राम योजना की होगी शुरुआत
विधायकों की अनुशंसा पर एक सौ गांव का किया जाएगा चयन, समग्र विकास होगा
गो धन न्याय योजना के तहत पशुपालकों से उचित मूल्य पर गोबर की खरीदारी की जाएगी

सिंचाई ई लाभ देने के लिए भूमिगत पाइप लाइन द्वारा खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा

प्रधानमंत्री आवास योजना में एक अतिरिक्त करने के निर्माण के लिए ₹50000 प्रति आवास की दर से सहायता दी जाएगी

पंचायत ज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी
आंगनबाड़ी केंद्र में एक-एक जल शोधक यंत्र की आपूर्ति करने की योजना है
गणित और विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी

शिक्षकों को 42000 टैब उपलब्ध कराया जाएगा

:श गरीब छात्र-छात्राओं के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम योजना होगी प्रारंभ

दुमका और देवघर में तारामंडल की स्थापना होगी
जिला अस्पतालों में सेवाओं का विस्तार होगा

मोबाइल क्लीनिक के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई
आदिम जनजाति परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू होगी
गंगा नदी से नल के द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों का अधिकतम लक्ष्य 1500000 से बढ़ाकर 2000000 किए जाने का प्रस्ताव
500000 में परिवार इस योजना से जुड़ेंगे
मुख्यमंत्री साथी योजना की होगी शुरुआत
योजना के माध्यम से डिग्री प्राप्त युवाओं को रोजगार के लिए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी
एक लाख युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण का लक्ष्य
झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट सोसाइटी का गठन किया जाएगा
साहिबगंज में हवाई अड्डे का निर्माण कराया जाएगा
राजकीय नागर विमानन नीति 2022 का गठन होगा
गरीब और किसानों को मासिक एक सौ यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाएगा
रुग्न उद्योगों के पुनरुद्धार के लिए पैकेज तैयार किया जाएगा
रांची जमशेदपुर और धनबाद में आधुनिक सिटी बस सेवा शुरू होगी
नई खेल नीति की घोषणा की जाएगा।
युवाओं को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए सिद्धू कानू युवा क्लब की स्थापना की जाएगी
देवघर और धनबाद में प्रेस क्लब का निर्माण पूरा होगा
झारखंड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 को लागू किया जाएगा

About Post Author