January 11, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

छऊ कला को विश्व पटल पर उतरना के लिए बनायीं जा रही है डॉक्यूमेंट्री

Spread the love

फ़िल्म जगत की अभिनेत्री राशिका दुग्गल ने छऊ कला के विभिन्न प्रदर्शन की जानकारी ली
रांची। नेशनल जियोग्राफी प्रोडक्शन के सौजन्य से सरायकेला के खरकई नदी तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर कुदरसाईं प्रांगण में सरायकेला छऊ नृत्य कला पर गुरु तपन कुमार पटनायक निदेशक द्वारा ऋग्वेद के रात्रि सूक्त पर आधारित सरायकेला छऊ का एक उत्कृष्ट नृत्य रात्रि की प्रस्तुति की गयी एवं गुरु पटनायक के शिष्या द्वारा नृत्य चंद्रभागा एवं फनीखंडा नृत्य प्रस्तुत का डॉक्यूमेंट्री फिल्म का शूटिंग किया गया। इस प्रोडक्शन के मुख्य फिल्म इंडस्ट्री जगत मुंबई की अभिनेत्री रसिका दुग्गल उपस्थित हुईं।रसिका दुग्गल ने गुरु पटनायक से छऊ कला के बारे में विस्तृत जानकारी लिया।इस दौरान गुरु तपन कुमार पटनायक एवं रसिका दुग्गल की वार्ता को भी फिल्माया गया। रसिका दुग्गल ने सरायकेला छऊ के कुछ भाव भंगिया, अंग संचालन, पदचलन को गुरु पटनायक से सीखा।गुरु तपन कुमार पटनायक के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर सरायकेला छऊ नृत्य,मुखौटा निर्माण,का भी जानकारी एवं उसे बनाने की पद्धति को सुशांत कुमार महापात्रा,एवं सुमित कुमार महापात्र के द्वारा प्रस्तुति को भी फिल्माया गया। यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म झारखंड के एवं कला के विश्व पटल पर दिखाने के लिए बनाया जा रहा है गुरु तपन कुमार पटनायक के नेतृत्व में कलाकार ने भाग लिया – गोपाल कुमार पटनायक, असित कुमार पटनायक, प्रफुल्ल नायक, बाबू राम सरदार, कुसुमी पटनायक, सरोज कुमार पटनायक, बावरी बंधु महतो,ठाकुर सरदार,रवि कुमार महतो, शिवनाथ शंख, बुद्धेश्वर कुमार,होली कुमार उपस्थित थे।

About Post Author