October 18, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

सुदेश,चंद्रप्रकाश और लंबोदर महतो ने किया कोर्ट में किया सरेंडर, जमानत मिली

Spread the loveरांची। आजसू पार्टी सुप्रीमो और विधायक सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक...
Spread the love


रांची। आजसू पार्टी सुप्रीमो और विधायक सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक लंबोदर महतो ने शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया, जिसके बाद तीनों को 25 -25 हजार के दो निजी मुचलके पर जमानत मिल गयी।
आजसू पार्टी के तीनों नेताओं पर निषेधाज्ञा के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया था। बताया गया है पिछले विधानसभा सत्र के दौरान रांची के मोरहाबादी मैदान में आजसू पार्टी द्वारा आहूत ओबीसी के आरक्षण को बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवाज तक तक रैली निकाली गई थी. इस कार्यक्रम के तहत वित्त मंत्री को स्मरण पत्र सौंपना था। लेकिन मोरहाबादी मैदान के सामने इन्हें रोक लिया गया और पार्टी के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी, लंबोदर महतो और पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता समेत कुल 6 लोगों ने राहत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने इन सभी अभियुक्तों को अग्रिम जमानत दे दी थी। हाईकोर्ट ने निचली अदालत में सरेंडर कर बेल बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया था।

About Post Author