रांची। आजसू पार्टी सुप्रीमो और विधायक सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक लंबोदर महतो ने शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया, जिसके बाद तीनों को 25 -25 हजार के दो निजी मुचलके पर जमानत मिल गयी।
आजसू पार्टी के तीनों नेताओं पर निषेधाज्ञा के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया था। बताया गया है पिछले विधानसभा सत्र के दौरान रांची के मोरहाबादी मैदान में आजसू पार्टी द्वारा आहूत ओबीसी के आरक्षण को बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवाज तक तक रैली निकाली गई थी. इस कार्यक्रम के तहत वित्त मंत्री को स्मरण पत्र सौंपना था। लेकिन मोरहाबादी मैदान के सामने इन्हें रोक लिया गया और पार्टी के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी, लंबोदर महतो और पूर्व विधायक शिवपूजन मेहता समेत कुल 6 लोगों ने राहत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने इन सभी अभियुक्तों को अग्रिम जमानत दे दी थी। हाईकोर्ट ने निचली अदालत में सरेंडर कर बेल बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया था।
Spread the loveरांची। आजसू पार्टी सुप्रीमो और विधायक सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक...
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन