रांची। दो साल के इंतजार के बाद कल 7 मार्च से राजधानी रांची समेत राज्य के 7 जिलों में प्ले स्कूल भी खुल जाएंगे। इससे पहले राज्य के अन्य 17 जिलों में फरवरी में ही क्लास 1 से ऊपर के सभी स्कूल खुल चुके है। स्कूल प्रबंधन की ओर से कोरोना गाइडलाइन को लेकर स्कूल खोले जाने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार सैनिटाइजेशन, मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इस संबंध में सभी आवश्यक जानकारी अभिभावकों को पहले ही दे दी गयी है।
दो वर्ष से स्कूल बंद रहने के कारण अब बच्चों के अभिभावक भी चाहते है कि स्कूल में ऑफलाइन पढ़ाई हो, क्योंकि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। ऑनलाइन पढ़ाई होने के बावजूद इंटरनेट और स्मार्ट फोन, टैब के अभाव में कई बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन प्राधिकार की हुई बैठक में सभी जिलों में 7 मार्च से क्लास एक और इससे ऊपर की कक्षाओं में ऑफलाइन पढ़ाई की अनुमति दे दी गयी है। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का परिचालनन भी नियमित करने का आदेश दिया गया है। ऐसे में अब आंगनबाड़ी का संचालन शुरू करने की अनुमति भी दे दी गयी है। हालांकि अभी सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ही ली जा रही है, सिर्फ कक्षाओं का संचालन ऑफलाइन होगा। राज्य के जिन 7 जिलों में 7 मार्च से क्लास एक से स्कूल खुलेंगे, उसमें रांची, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, चतरा, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां और बोकारो शामिल है। स्कूली साक्षरता विभाग द्वारा इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 26 फश्रवरी को हुई बैठक में ही इस पर सहमति प्रदान कर दी थी।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन