रांची। प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, पासवा ने झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के 7 जिलों में दो साल बाद प्ले स्कूल और प्राथमिक स्कूल 7 मार्च से खोले जाने के मद्देनजर सभी स्कूल प्रबंधन और संचालकों यह अपील की है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए। पासवा की राज्य इकाई ने संगठन के आग्रह पर राज्य सरकार द्वारा निजी स्कूलों को संबद्धता दिये जाने के मामले में जमीन की अनिवार्यता संबंधी शर्त्ताें में ढील दिये जाने के फैसले का भी स्वागत किया है।
पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे की अध्यक्षता में आज रांची मे प्रदेश पदाधिकारियों की हुई बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये। इस बैठक में पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोरनाथ शाहदेव और महासचिव डॉ0 राजेश गुप्ता छोटू समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि रांची समेत सात जिलों में दो वर्ष बाद प्राथमिक स्कूल खुल रहे है,स्कूलों को खोलने का फैसला स्वागत योग्य है। संगठन की ओर से इसका स्वागत किया जाता है , लेकिन अभी कोरोना संक्रमण का कम जरूर हुआ है, लेकिन खतरा टला नहीं है, इसलिए स्कूल प्रबंधन केंद्र सरकार, राज्य सरकार, आपदा प्रबंधन विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित कराएं। इसे लेकर पासवा के प्रदेश पदाधिकारी और जिलों तथा प्रखंडों में कार्यरत पदाधिकारी भी अपने स्तर से स्कूलों का भ्रमण कर सरकार द्वारा जारी आदेशों का पालन सुनिश्चित कराने पर निगरानी रखेंगे।
पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार में शिक्षा का कानून में बदलाव किया था और शैक्षणिक व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने की कोशिश की गयी थी, परंतु पासवा के आग्रह पर राज्य सरकार की ओर से जमीन संबंधी अर्हता और अन्य शर्त्ताें में संशोधन की पहल शुरू कर दी है, इसलिए संगठन शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो का आभार व्यक्त करता है।
पासवा के प्रदेश महासचिव डॉ0 राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि कल स्कूल खुलने पर संगठन की ओर से विभिन्न स्कूलों का भ्रमण कर बच्चों का फिर से स्कूल आने पर स्वागत किया जाएगा और सरकार द्वारा जारी एसओपी को अक्षरशः लागू कराने की मॉनिटरिंग की जाएगी।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन