ऑक्सीजन प्लांट के संचालन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन
रांची। झारखंड में कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य के सभी जिलों में विभिन्न मद से 95 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया हैं। वहीं सभी जिलों में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के संचालन और रख-रखाव के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्तर पर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है, जिसकर विभाग की ओर से जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य के लगभग सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट की तो स्थापना हो चुकी हैं, लेकिन कई कारणों ने अधिकांश ऑक्सीजन प्लांट अब तक चालू नहीं हो पाये हैं। बताया गया है कि ऑक्सीजन प्लांट संचालन क ेलिए प्रशिक्षित टेक्नीशियन और अन्य कर्मियों के अभाव के कारण यह प्लांट अब तक शुरू नहीं हो पाया हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी जिलों के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में विशेष इंतजाम किये गये है। वहीं बच्चों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए भी अलग से वार्ड की व्यवस्था की गयी हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के दूसरे वेब में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर जिस तरह की अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हुई थी, वैसी स्थिति अब दुबारा नहीं उत्पन्न होगी।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन