November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

कोरोना महामारी से निपटने के लिए 95 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित

Spread the love


ऑक्सीजन प्लांट के संचालन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन
रांची। झारखंड में कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य के सभी जिलों में विभिन्न मद से 95 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया हैं। वहीं सभी जिलों में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के संचालन और रख-रखाव के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्तर पर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है, जिसकर विभाग की ओर से जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य के लगभग सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट की तो स्थापना हो चुकी हैं, लेकिन कई कारणों ने अधिकांश ऑक्सीजन प्लांट अब तक चालू नहीं हो पाये हैं। बताया गया है कि ऑक्सीजन प्लांट संचालन क ेलिए प्रशिक्षित टेक्नीशियन और अन्य कर्मियों के अभाव के कारण यह प्लांट अब तक शुरू नहीं हो पाया हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी जिलों के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में विशेष इंतजाम किये गये है। वहीं बच्चों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए भी अलग से वार्ड की व्यवस्था की गयी हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के दूसरे वेब में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर जिस तरह की अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हुई थी, वैसी स्थिति अब दुबारा नहीं उत्पन्न होगी।

About Post Author