कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियों को कलस्टर के लिए किया गया रवाना
रांची। झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत के चौथे और अंतिम चरण में कल 27 मई को 23 जिलों के 72 प्रखंडों में 1299 पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। 27 मई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होने वाले मतदान को लेकर बुधवार दोपहर 3 बजे चुनाव प्रचार का कार्य समाप्त हो गया। आज दिन भर अभ्यर्थी घर-घर जाकर जनसंपर्क चलाते रहे। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग की देखरेख में संबंधित जिला प्रशासन की ओर से पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा के बीच संबंधित कलस्टर के लिए रवाना किया गया।
राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम चरण में कुल 19914 पदों के लिए कुल 35504 उम्मीदवार चुनाव तैयार है। जबकि 573 पदों के लिए एक भी नामांकन नहीं होने से बाद में मतदान होगा। वहीं 6950 पदों के लिए निर्वाचित निर्वाचन हो चुका है। आयोग के अनुसार अंतिम चरण में 15875 मतदान केंद्र बनाये गये है, जबकि कुल 58 लाख 16 हजार से अधिक मतदाता चुनाव में हिस्सा ले पाएंगे। इसमें 29.96 लाख पुरुष और 28.20 लाख तथा तृतीय लिंग के 41 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
आयोग कार्यालय के मुताबिक ग्राम पंचायत के 8491 पद, मुखिया के 1293, पंचायत समिति सदस्य के 1449 और जिला परिषद सदस्य के 158 पदों के लिए चुनाव होगा। मतदान के लिए 9829 भवनों में 15875 मतदान केंद्र बनाये गये है, जिसमें सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 4346, 6785 मतदान केंद्र संवेदनशील और 4744 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन