December 30, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

पंचायत चुनावः चौथे और अंतिम चरण के लिए मतदान कल , तैयारियां पूरी

Spread the love



कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियों को कलस्टर के लिए किया गया रवाना
रांची।  झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत के चौथे और अंतिम चरण में कल 27 मई को 23 जिलों के 72 प्रखंडों में 1299 पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। 27 मई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होने वाले मतदान को लेकर बुधवार दोपहर 3 बजे चुनाव प्रचार का कार्य समाप्त हो गया। आज दिन भर अभ्यर्थी घर-घर जाकर जनसंपर्क चलाते रहे। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग की देखरेख में संबंधित जिला प्रशासन की ओर से पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा के बीच संबंधित कलस्टर के लिए रवाना किया गया।
राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम चरण में कुल 19914 पदों के लिए कुल 35504 उम्मीदवार चुनाव तैयार है। जबकि 573 पदों के लिए एक भी नामांकन नहीं होने से बाद में मतदान होगा। वहीं 6950 पदों के लिए निर्वाचित निर्वाचन हो चुका है। आयोग के अनुसार अंतिम चरण में 15875 मतदान केंद्र बनाये गये है, जबकि कुल 58 लाख 16 हजार से अधिक मतदाता चुनाव में हिस्सा ले पाएंगे। इसमें 29.96 लाख पुरुष और 28.20 लाख तथा तृतीय लिंग के 41 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
आयोग कार्यालय के मुताबिक ग्राम पंचायत के 8491 पद, मुखिया के 1293, पंचायत समिति सदस्य के 1449 और जिला परिषद सदस्य के 158 पदों के लिए चुनाव होगा। मतदान के लिए 9829 भवनों में 15875 मतदान केंद्र बनाये गये है, जिसमें सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 4346, 6785 मतदान केंद्र संवेदनशील और 4744 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है।

About Post Author