January 1, 2025

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

मार्च तिमाही 2022ः जीडीपी मे दिखेगी ओमाईक्रोन, रुस यूक्रेन युद्ध और हीटवेव की छाया-सूर्यकांत शुक्ला

Spread the love


रांची। आर्थिक मामलों के जानकार सूर्यकांत शुक्ला का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था की अद्यतन स्थिति की जानकारी देने वाले आंकड़ों को केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय 31मई को जारी करनेवाला है, जिसमें 31मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष मे हासिल सालाना विकास दर के साथ साथ मार्च तिमाही की विकास दर का आंकड़ा सार्वजनिक होगा। मालूम रहे कि वित्त वर्ष 2022की पहली तीन तिमाहियों मे जीडीपी ग्रोथ रेट क्रमशः 20.3 प्रतिशत, 8.5 प्रतिशत और 5.4 प्रतिशत रही थी। जनवरी मार्च अंतिम तिमाही की अवधि मे जीडीपी की ग्रोथ रेट का डेटा 31 मार्च को जारी होगा । राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने वर्णित वित्त वर्ष के लिए जीडीपी मे वृद्धि का 8.9प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है ।
स्टेट बैंक आफ इंडिया की इकोरैप रिपोर्ट मे 8.2 प्रतिशत से 8.5 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है। विश्व बैंक ने तो 8.3प्रतिशत की विकास दर का अनुमान अपनी रिपोर्ट मे लगाया है।
वित्त वर्ष 2022की अंतिम तिमाही यानि जनवरी मार्च तिमाही मे जीडीपी ग्रोथरेट का अनुमान थोड़ा मुश्किलों भरा है क्योंकि इसी अवधि मे ओमाईक्रोन संक्रमण की पाबंदियां ,रुस यूक्रेन युद्ध के कारण पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम और हीट वेव के कारण मार्च मे गेहूं उत्पादन मे कमी जैसी तमाम अनिश्चिताएं ग्रोथ के लिए आशंकाएं पैदा करती हैं। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए वास्तविक जीडीपी को जो आंकड़ा अधिकारिक रुप से 31र्मइ 2021 को जारी किया गया था उसमें वास्तविक जीडीपी का आकार 135.13 लाख करोड़ रुपये बताया गया था। यही वो आधार जीडीपी है जिस पर तमाम संस्थानों द्वारा वृद्धि के प्रतिशत का अनुमान लगाया जाता है।
उदाहरण के तौर पर एसबीआई इकोरैप के अनुमान 8.5 प्रतिशत को लेते हैं तो वित्त वर्ष 2021-22के लिए वास्तविक जीडीपी का आकार 146.61लाख करोड़ रुपये का हो जायेगा। ग्रोथ रेट यदि ज्यादा हुई तो आकार और बड़ा हो जायेगा ,और यदि ग्रोथरेट 8.5प्रतिशत से कम होगी तो आकार भी उसी अनुसार छोटा हो जायेगा। जनवरी मार्च 2022 तिमाही के लिए जीडीपी की ग्रोथ रेट अपेक्षाकृत कम रहेगी। यह 3प्रतिशत के आसपास होगी।

About Post Author