November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

बीजेपी गिदड़ भभकी ना दें, जिस एजेंसी को बुलाना है बुलाना है बुला लें-पंकज मिश्रा

Spread the love


बीजेपी नेताओं के 55 ट्रकों से अवैध पत्थर मालदा-फरक्का जाता है, वे बताएं बांग्लादेश,पाकिस्तान या नेपाल अथवा किस में भेजते हैं
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक पंकज मिश्रा का कहना है बीजेपी गिदड़ भभकी ना दें, जिस जांच एजेंसी को बुलाना है, बुला लें, वे इसका सामना करने को तैयार है। इससे पहले भी दारोगा रूपा तिर्की मामले में सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया, जांच का क्या नतीजा निकला, सीबीआई को बताना चाहिए। पंकज मिश्रा शनिवार को रांची में जेएमएम नेताओं की हुई बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे हैं।
जेएमएम नेता पंकज मिश्रा ने बताया कि वे किसी भी जांच एजेंसी से डरने वाले नहीं है,क्योंकि कभी उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। जितना तोता (जांच एजेंसी) बुलाना है, बुला लें, यदि कम पड़ जाता है, तो विदेश भी बुला लें, वे किसी भी परिस्थिति में डरने वाले नहीं हैं। 32 सालों तक उन्होंने अलग झारखंड राज्य आंदोलन की लड़ाई लड़ी है, जेल भी जा चुके है। अवैध पत्थर खनन और परिवहन का आरोप लगाने के संबंध मंे पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में पंकज मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के नेता-कार्यकर्त्ता दूध के धूले नहीं है। उनके पास भाजपा नेताओं के 55 ट्रकों का नंबर है, जिसके माध्यम से अवैध तरीके से पत्थर गंगा नदी के सहारे साहिबगंज से मालदा और फरक्का जाता है। इसलिए बीजेपी नेताओं को ही यह बताना चाहिए कि वे इन पत्थर को बांग्लादेश, पाकिस्तान या नेपाल भेजते है।
पंकज मिश्रा ने यह भी खुलाया किया पूर्ववर्ती रघुवर दास शासनकाल में साहिबगंज जिले में 55 खनन लीज का आवंटन किया गया, जबकि हेमंत सोरेन सरकार में अब तक सिर्फ 12-13 खनन लीज ही आवंटन किया गया है। बीजेपी शासनकाल में ताला मरांडी के दोनों बेटों और बीजेपी जिलाध्यक्ष को भी लीज आवंटन हुआ। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी आज एक वारंटी को बगल में बैठाकर प्रेस कांफ्रेंस करते है, जबकि रघुवर सरकार में क्रशर माफिया द्वारा एक आईएएस सह एसडीओ को डीजल रूम में 4 घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट रखी गयी, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाबूलाल मरांडी उसी अवैध नौका पर बैठ कर गंगा नदी में नौका विहार करते हैं। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में समानांतर सरकार नहीं चला रहे है, बल्कि बीजेपी के खिलाफ समानांतर सरकार चला रहे थे और उन्हें दबा कर चला रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में राजमहल में बीजेपी का एक तारा टिमटिमा रहा है, वह भी बूझ जाएगा।

About Post Author