बाहर से आने वालों पर रखी जा रही है नजर, कई इलाकों में की गयी बैरिकेटिंग, मोबाइल और इंटरनेट नेटवर्क के माध्यम से गतिविधियों पर नजर
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में एक बार फिर से गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है, हर प्रमुख चौक-चौराहों पर विभिन्न बलों की प्रतिनियुक्ति के अलावा बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। शहर के प्रमुख संवेदनशील स्थलों में बैरिकेटिंग की गयी है, वहीं धामिर्क स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। मोबाइल और इंटरनेट नेटवर्क के माध्यम से हर एक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही हैं।
रांची के पुलिस उपमहानिरीक्षक अनीष गुप्ता, नगर पुलिस अधीक्षक और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्वारा गुरुवार को रांची में पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को दिशा निर्देश दिया गया। अफवाह से बचने और सोशल साइट्स पर विवादित टिप्पणी से बचने के साथ पिछले दिनों हुई हिंसा से सबक लेते दंगे से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस के जवानों की ओर से दंगाईयों और असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई के दौरान पुलिस और विभिन्न बल के जवानों द्वारा अपने बेहतर कला कौशल का प्रदर्शन भी किया गया। सिटी एसपी ने बताया कि दंगा से निपटने के लिए सीआरपीएफ की दो कंपनियां मिली है, प्रशिक्षित जवान जरूरत पड़ने पर कहीं भी ाीड़ को रोकने के लिए कुछ ही पलों में मानवनिर्मित दीवार खड़ा कर देंगे।
इधर, खुफिया विभाग की सूचना के बाद की रांची में शुक्रवार को एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है। पुलिस ने उन क्षेत्रों में अपना शक्ति का प्रदर्शन किया , जहां पिछले शुक्रवार को उपद्रवियों ने जमकर हंगामा मचाया था और पत्थरबाजी की थी। रांची पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, रैफ, जैप और एसआरबी के जवानों ने उपद्रव वाले इलाके में घूम घूम कर आम लोगों को यह संदेश दिया है कि अब किसी भी कीमत पर शहर के अमन चौन को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन