135 अंको के साथ रांची प्रथम और 66 अंको के साथ चतरा दूसरे स्थान
रांची। आज यहां नामकुम स्थित आर के आनंद बॉल्स स्टेडियम में 18वी सब जुनियर राज्य वुशु प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयीं। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जे पी एस सी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी उपस्थित थे जिन्होंने प्रतियोगिता में ओवरआल प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली राँची की टीम को ट्रॉफी प्रदान किया।इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में अचार्यकुलम के स्वामी दिव्यदेव सहित डॉ कविता सिंह,अजित कुमार, मनोज सिंह,मिथलेश साहू,शिवेंद्र दुबे,शैलेन्द्र दुबे,मृत्युंजय राय, राहुल सिंह,दीपक सिंह आदि उपस्थित थे जिन्होंने खिलाड़ियों को पदक एवम प्रमाण पत्र प्रदान किये।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर स्वागत भाषण शिवेंद्र दुबे ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन चंचल भट्टाचार्य ने किया।
इस प्रतियोगिता के ताउलू वर्ग के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी निम्न थे-
आरना बहल,नैयर शान अहमद,धनंजय उराँव,अंशु कुमारी,अनिशा कुमारी,श्रुति कुमारी, घनश्याम उराँव
सानशाउ के स्वर्ण पदक विजेता बालिका खिलाड़ी-
प्रतिमा कुमारी, कात्यायनी राज,वाणी कुमारी, करीना,रीता कुमारी, सोनाका कुमारी,कशिश,गुंजा कुमारी, अंशिका साहू,पार्वती,खुशी कुमारी,श्रेशा मुखर्जी
सानशाउ के स्वर्ण पदक विजेता बालक खिलाड़ी-
अभिषेक कुमार उराँव,नैतिक उराँव,इशांत कच्छप,रोशन कुमार कच्छप ,रिघी बाबू,विकाश वेदिया, मोतीलाल मुंडा,आसिफ हुसैन,आदित्य चंद,रोहित कुमार
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में झारखंड वुशु एसोसिएशन की तकनीकी समिति के निम्न सदस्यों ने अपना सक्रिय सहयोग दिया रू-दीपक गोप,अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, रज़ि अहमद,रत्नेश कुमार,सुशील कच्छप,एस वाहिद अली,संजय मालाकार,मृत्युंजय कुमार राय, नारायण चंद्र राय, रोशन रजक,इन्द्रशिष राय, मोनू कुमार, अजय कुमार सिंह, कृष्णा कच्छप।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन