रांची। एआईएमएआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रांची दौरे के क्रम में 10 जून को रांची हिंसा में मारे गये दो बच्चों के परिजनों मुलाकात की और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
रांची दौरे के क्रम में चान्हो स्थित सैय्यद भाई के आवास पर रांची गोलीकांड में मारे गये दोनों बच्चों के परिजनों से मुलाकात में उन्होंने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि बच्चे वापस तो नहीं आ सके, लेकिन इस दुःख की घड़ी में वे उनके साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लंबी है, इस लड़ाई में वे उनके साथ खड़े हैं,जहां भी उनकी जरूरत होगी, वे वहां रहेंगे। जब तक इंसाफ ना मिल जाए, वे लड़ाई को जारी रखेंगे।
ओवैसी ने मृतक के परिजनांे से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली और यह भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही रांची आकन उनसे मुलाकात करेंगे। कोर्ट में कौन पक्ष रख रहा है, वे हाईकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता मुख्तार खान से भी बात करेंगे। उन्होंने यह भी जाना के सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार के लिए क्या घोषणा हुई, और गोली चलाने वाले पुलिस पर क्या कार्रवाई हुई। साथ ही एफ आई आर की कॉपी और एसआईटी के रिपोर्ट पर सवाल सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह तो एक तरफा कार्रवाई दिख रही है।
इससे पहले रांची स्थित होटल बीएनआर चाणक्य में पीड़ित परिवार असदुद्दीन ओवैसी से मिलने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन उन्हें थोड़ी देर बाद मालूम हुआ कि पुलिस प्रशासन ने ओवैसी को बीएनआर आने से मना कर दिया है, तो एआईएमआईएम के रांची महानगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अयूब ने पीड़ित परिवार को अपने साथ लेकर चान्हो पहुंचे और ओवैसी से उनकी मुलकात करायी।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन