रांची। झारखंड में मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे शाम 4 बजे तक 433 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये। शाम पांच बजे तक भारत निर्वाचन आयोग को मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार उपचुनाव के लिए 61.25 प्रतिशत वोट डाले गये, हालांकि अंतिम रिपोर्ट मिलने पर इसमें बढ़ोत्तरी की संभावना है।
मांडर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो जाने के बाद रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। कुछेक स्थानों पर शुरुआती दौर में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली, जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया।
चुनावी मैदान में झारखंड गठबंधन सरकार की पार्टी कांग्रेस से पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की, बीजेपी से गंगोत्री कुजूर और एआईएमआईएम से देवकुमार धान समेत 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वोटों की गिनती 26 जून को होगी। गौरतलब है कि विधायक बंधु तिर्की को आय से अधिक संपत्ति मामले में रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा तीन की सजा सुनाये जाने के कारण उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गयी और उपचुनाव कराया जा रहा है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन