रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा संचालित इंटरमीडिएट (12वीं) कला और वाणिज्य संकाय का परीक्षाफल आज शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया। इस परीक्षा में कला संख्या में 97.43 प्रतिशत और वाणिज्य संकाय में 92.75 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे। इस मौके पर इंटर वोकेशनल विषयक परिणाम भी जारी किया गया। समारोह में जैक के अध्यक्ष डॉ. अनिल महतो और सचिव महिप कुमार सिंह भी मौजूद थे।
जैक 12वीं कला संख्या में किसान मजदूर इंटर कॉलेज, हजारीबाग की छात्रा मानसी साहा और कॉमर्स में डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल चंद्रपुरा की छात्रा निक्की कुमारी ने टॉप किया है।
इंटर आर्ट्स में 1 लाख 79 हजार 683 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, इसमें 94 हजार 495 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 81 हजार 988 द्वितीय और 3190 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं।
वहीं कॉमर्स संकाय में 24 हजार 313 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, इनमें 18 हजार 252 परीक्षार्थी प्रथम, 3683 द्वितीय और 66 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए है। जैक द्वारा इंटी की परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल के बीच राज्य के 685 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गयी थी। जैक द्वारा इससे पहले इंटर साइंस संकाय का परीक्षाफल प्रकाशित किया जा चुका है, इसमें 92.19 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे थे।
लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा
इंटर कला और वाणिज्य संकाय में लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा। कला संकाय में 97.76 प्रतिशत लड़कियां सफल रही, जबकि 96.94 प्रतिशत लड़के सफल रहे। इसी तरह से कॉमर्स में भी 94.49 प्रतिशत लड़कियां और 91.29 प्रतिशत लड़के सफल रहे।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन