November 22, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट और क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को सुगम बनाना जरूरी -बन्ना गुप्ता

Spread the love


रांची। आज 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा प्रोजेक्ट भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।  
जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी डॉ० भुवनेश प्रताप सिंह ने आयुष्मान योजना की विस्तृत जानकारी  साक्षा की एवं राज्य में चिकित्सकों के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए सभी चिकित्सकों को आभार प्रकट किया।
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा परिवार कल्याण विभाग सह कार्यकारिणी अध्यक्ष जसास श्री अरुण कुमार सिंह ने वर्तमान में चलाए जा रहे स्वास्थ्य सुविधा एवं चिकित्सकों के द्वारा किए जा रहे  कार्य उत्कृष्ट कार्य के लिए की सराहना की ।साथ ही राज्य में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के संकल्प को दोहराया।

  स्वास्थ्य मंत्री   बन्ना गुप्तां ने चिकित्सकों के कार्याे की सराहनीय करते हुए उन्हें बधाई दी। इन्होंने कहा कि मैं चिकित्सकों के चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ राज्य में चिकित्सा सेवा बहाल करना चाहूंगा। राज्य की सरकार के द्वारा बिना धैर्य खोए इस संबंध में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। जैसे सैनिक मां भारती की सेवा करते है वैसे ही चिकित्सक भगवान का स्वरूप होते हैं और  लोगों को अपनी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराते हैं ।क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट तथा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को सुगम बनाने की बात कही।
समारोह में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित वृत्तचित्र एवं टॉप फाइव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आधारित वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर राज्य के प्रसिद्ध चिकित्सक उपस्थित थे।

About Post Author