
पहले दिन देवी शैलपुत्री की आराधना
रांची। आज से शारदीय नवरात्र कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया। आज पहले दिन देवी शैलपुत्री की आराधना हो रही है। नवरात्र के दौरान मां के सभी नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा होगी। इससे पूर्व कल महालया के मौके पर बंगाली समाज ने देवी दुर्गा की विशेष आराधना की। महिलाओं ने शंख बजाकर देवी का आवहान किया। इधर, दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइंस भी जारी की है। सभी पूजा समितियां गाइडलाइंस के तहत पूजा का आयोजन कर रही हैं।
इधर, रामगढ़ जिले में मां शैलपुत्री की आराधना के साथ शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया है। झारखंड के एकमात्र सिद्ध पीठ रजरप्पा मां छिन्नमस्तिके दरबार में नवरात्र के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे।
More Stories
संस्कृति, विरासत और धरोहरों को लेकर आत्मसम्मान और गौरव का केंद्र बना नवरत्नगढ़ का किला
झारखंड में हजारों वर्ष पुरानी रही है भगवान शिव की पूजा-अर्चना की परंपरा, मिलते है कई साहित्यिक एवं पुरातात्विक साक्ष्य
सुसाइड ट्रीः फल खाने से तुरंत हो जाती है मौत