रांची। झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह लंबे अवकाश पर चले गये है। अचानक उनके अवकाश पर चले जाने को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। वहीं विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह को मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री को भेजे आवेदन में व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए 15 दिन के अवकाश पर चले गए हैं। मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी के इतने लंबे अवकाश पर जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. ब्यूरोक्रेसी के गलियारे में चर्चा है कि इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ओल्ड पेंशन स्कीम है। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई थी कि ओल्ड पेंशन स्कीम के पैसे कहां से आएंगे। इस बीच 26 जून को मोरहाबादी में आयोजित पेंशन महासम्मेलन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी कि वह राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि उनकी कोशिश होगी कि 15 अगस्त को इस योजना से जुड़े कागजात के साथ विधिवत घोषणा करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सुखदेव सिंह 30 जून से ही अवकाश पर चले गए हैं क्योंकि 30 जून को हूल दिवस ,1 जुलाई को रथ यात्रा और 2 जुलाई को रविवार की वजह से सरकारी छुट्टी थी। लिहाजा उन्होंने 4 जुलाई से अवकाश पर जाने के लिए आवेदन दिया।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन