स्पीकर ने मॉनसून सत्र के सफल संचालन को लेकर तीन अलग-अलग महत्वपूर्ण बैठकें की
रांची। झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में तीन अलग-अलग महत्वपूर्ण बैठक हुई।
मॉनसून सत्र के सफल संचालन को लेकर विधायक दल के नेताओं की हुई बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र में बैठकों की संख्या भले ही छोटी है, परंतु इसे परिणामदायी बनाना चाहिए। बैठक में यह विमर्श हुआ कि 1 अगस्त को द्वितीय पाली के औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार समय खाली है, इसे कार्यमंत्रणा की बैठक में चर्चा और निर्णय के बाद उपयोग में लाया जाएगा। बैठक में यह भी विचार हुआ कि यदि ससमय विधेयक सभा सचिवालय को प्राप्त होते है, तो निर्धारित 2 दिनों में विधेयक को पारित करा लिये जाएंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, विधायक प्रदीप यादव, सरयू राय, विनोद कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, लंबोदर महतो, अमित कुमार यादव शामिल रहे। जबकि बीजेपी का कोई भी प्रतिनिधि इस बैठक में नहीं पहुंचा।
इससे पहले आगामी सत्र को ध्यान में रखते हुए वरीय पदाधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने विभागों के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। स्पीकर ने लंबित शून्यकाल-ध्यानाकर्षण और आश्वासनों पर वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विभागवार अपने लंबित शून्यकाल-ध्यानाकर्षण और आश्वासनों तथा निवेदन की सूचनाओं पर आवश्यक रूप से ध्यान दें। विधानसभा अध्यक्ष ने लंबित 1450 आश्वासन के संबंध में बैठक में कहा कि इसे विभागों द्वारा त्वरित गति से निपटाया जाए। बताया गया है कि शून्यकाल की 845 सूचनाएं लंबित है, विभिन्न विभागों के 403 निवेदन की सूचनाएं भी लंबित है।
विधानसभा अध्यक्ष ने आगामी मॉनसून सत्र को ध्यान में रखते हुए प्रेस सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन