November 19, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

अवैध खनन मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 30 करोड़ रुपये  के अंतर्देशीय पोत को किया जब्त

Spread the love

सीएम के करीबी पंकज मिश्रा और करीबियों पर शिकंजा कसा
रांची। प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में साहिबगंज जिले में अवैध खनन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 करोड़ रुपये की लागत वाले एक अंतर्देशीय पोत (पानी जहाज) को जब्त किया है। एमवी इन्फ्रालिंक-3 का मूल्य के पानी जहाज के साथ ही ईडी ने छापेमारी के दौरान अवैध खनन कर ले जा रहे तीन हाइवा को भी पकड़ा है। बताया गया है कि  ये सभी हाइवा दाहू यादव, पंकज मिश्रा और अन्य की मिलीभगत से चलाया जा रहा था। इसे लेकर मामला भी दर्ज किया गया है।
इधर, ईडी की टीम अवैध खनन, टेंडर मैनेज कर कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग की लगातार जांच कर रही है। बुधवार को तीसरे दिन भी ईडी की टीम साहिबगंज जिले में सर्च कर रही है। बताया गया है कि मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र के मंडरो प्रखंड अंतर्गत मुंडली मौजा में बुधवार को ईडी की टीम तीसरे दिन जांच के लिए पहुंची। अवैध खनन मामले में ईडी की टीम सबसे पहले जिला खनन कार्यालय पहुंची और वहां से हीरा भगत की पत्थर कंपनी वैष्णवी स्टोन वर्क्स द्वारा विगत तीन साल में किए गए स्टोन चिप्स के उत्पादन और डिस्पैच की जानकारी ली। पूरा आंकड़ा लेने के बाद ईडी की टीम दस्तावेज के आधार पर मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुण्डली मौजा में जांच के लिए पहुंची। मिर्जा चौकी चार नंबर स्थित पंकज मिश्रा के करीबी हीरा भगत के क्रशर प्लांट और खदान पहुंची।
यहां ईडी की टीम ने हर पहलू पर जांच की। साथ ही पत्थर खदान की मापी करायी। अनुमान लगाया जा रहा है कि जितने लीजधारी को खनन करने के लिए जमीन लीज पर मिली है उससे अधिक क्षेत्र में खनन किया जा रहा है। इसे लेकर ईडी की टीम ने खनन क्षेत्र की मापी करवायी है।  
गौरतलब है कि अवैध माइनिंग और मनी लाउंड्रिंग के मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को भी आगामी 1 अगस्त को पूछताछ के लिए समन किया है। जबकि 19 जुलाई को ईडी ने इस मामले में पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था और आठ घंटे के बाद पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल 1 अगस्त तक ईडी की विशेष अदालत ने पंकज मिश्रा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति दी है।



About Post Author