November 1, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

रांची में सरेशाम जेवर कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर

Spread the love




रांची। रांची के  रातू  थाना क्षेत्र के आमटॉड़  में जेवर कारोबारी को अपराधियों ने शुक्रवार सरेशाम गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने सोनी ज्वेलर्स के मालिक ओमप्रकाश सोनी को गोली मार दी। अपराधियों ने गोली मारने के ओम प्रकाश सोनी से जेवर लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर ओमप्रकाश सोनी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश सोनी हर दिन की तरह रातू रोड के रेडियो स्टेशन के पास स्थित अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।  पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे बरामद किए हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

About Post Author