रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को सोमवार को प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से अवैध खनन और पत्थर लीज मामले में पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय तलब किया गया था। लेकिन अभिषेक प्रसाद सोमवार को ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि उन्होंने छह अगस्त तक का समय मांगा है, लेकिन ईडी उनके इस आग्रह को स्वीकार करती है या आगे क्या कार्रवाई करती है, इस बात की अभी जानकारी नहीं मिल पायी है।
ईडी की टीम ने साहिबगंज जिले में अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग से जुड़े मामले में पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था और उनसे पूछताछ से मिली जानकारी के अनुसार सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को ईडी दफ्तर तलब किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक अभिषेक प्रसाद को 6 अगस्त तक समय ईडी की ओर से मिल सकता है और अगली तारीख में वे ईडी दफ्तर पहुंच सकते है। इससे पहले ईडी की टीम ने अभिषेक प्रसाद के साहिबगंज स्थित पत्थर खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया था और मैपिंग के साथ ही कई तस्वीरें भी ली है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन