पुलिस ने मामले में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को पकड़ा, कहा-बम विस्फोट नहीं, पटाखा फोड़ा गया था
कोडरमा। कोडरमा की भारतीय जनता पार्टी विधायक डॉ नीरा यादव के आवास पर शनिवार देर शाम बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के लगभग 9.30 बजे आवास परिसर स्थित अपोलो टायर की दुकान के बाहर बम विस्फोट किया गया है। इस बाबत पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले शिवा नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
कोडरमा के एसपी ने बताया कि विधायक आवास के पास महावीर मोहल्ला निवासी शिव नंदन नामक के शख्स ने पटाखा फोड़ दिया था, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। वह शराब के नशे में है और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। बताया गया है कि यह शख्स मानसिक रूप से कमजोर है और बाजार क्षेत्र में घूमता रहा है। एसपी ने बताया कि विधायक को इसकी सूचना दे दी गयी है।
इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने पूर्व मंत्री सह विधायक नीरा यादव पर हुए हमले की कड़ी भर्त्सना की है।दीपक प्रकाश ने कहा कि इस राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। यहां अब कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अपराधियों पर शीघ्र सख्त कार्रवाई करे,नही तो भाजपा पूरे राज्य में बड़ा आंदोलन करेगी।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन