October 6, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

अवैध खनन मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, रांची समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

Spread the love


रांची।प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) की टीम अवैध खनन और जबरन से जुड़े मामले में बुधवार सुबह से एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी रांची के अलावा झारखंड-बिहार समेत अन्य दूसरे राज्यों के अन्य ठिकानों पर चल रही है।
ईडी की यह छापेमारी सत्ताशीर्ष से जुड़े प्रेम प्रकाश और अन्य ठिकानों पर चल रही है। प्रेम प्रकाश का झारखंड के नौकरशाह और राजनीतिक दलों में मजबूत पकड़ मानी जाती है और अपने प्रभाव से उनपर कई अनुचित काम कराने का आरोप लंबे समय से लगते आया है।
बताया गया है कि रांची के अरगोड़ा और अशोकनगर समेत 11 स्थानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।  
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और अन्य से पूछताछ के बाद ईडी की ओर से आज नये सिरे से छापेमारी की जा रही है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर कहा- झारखंड में दलालों के सरगना प्रेम प्रकाश जी के 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, काफी सरकारी लेन-देन की जानकारी, मैंने कहा है कि अगस्त नहीं पार होगा।

About Post Author