रांची। राज्यपाल रमेश बैस ने आज पलामू जिले के पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातु गाँव में कुछ समुदाय विशेष के लोगों द्वारा कथित लगभग 50 महादलित परिवारों के घर ध्वस्त कर बेघर करने की खबर पर अपनी चिंता प्रकट करते हुए और घटना का संज्ञान लेते हुए उपायुक्त, पलामू को सम्पूर्ण घटना के संदर्भ में दो दिनों के अंदर एक विस्तृत जाँच प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया है।
युवती को अमानवीय तरीके से प्रताड़ित करने के मामले में डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
राज्यपाल रमेश बैस ने अशोक नगर, राँची स्थित रोड नंबर एक की निवासी व सेवानिवृत्त भा०प्र०से० के पधाधिकारी की पत्नी सीमा पात्रा द्वारा घर में काम करनेवाली युवती सुनीता के साथ अत्यंत अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किए जाने की खबर का संज्ञान लेते हुए और अपनी नाराजगी जताते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक से पूछा है कि अब तक पुलिस द्वारा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कोई क्यों कार्रवाई नहीं की गई है। राज्यपाल महोदय ने पुलिस की शिथिलता पर भी अपनी गंभीर चिंता प्रकट की है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन