December 5, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

राज्यपाल ने 50 महादलित परिवारों के घर को ध्वस्त करने में जताई चिंता,उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी

Spread the love

रांची। राज्यपाल रमेश बैस ने आज पलामू जिले के पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातु गाँव में कुछ समुदाय विशेष के लोगों द्वारा कथित लगभग 50 महादलित परिवारों  के घर ध्वस्त कर बेघर करने की खबर पर अपनी चिंता प्रकट करते हुए और घटना का संज्ञान लेते हुए उपायुक्त, पलामू को सम्पूर्ण घटना के संदर्भ में दो दिनों के अंदर एक विस्तृत जाँच प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया है।
  युवती को अमानवीय तरीके से प्रताड़ित करने के मामले में डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
  राज्यपाल   रमेश बैस ने अशोक नगर, राँची स्थित रोड नंबर एक की निवासी व  सेवानिवृत्त भा०प्र०से० के पधाधिकारी की पत्नी   सीमा पात्रा द्वारा घर में काम करनेवाली युवती सुनीता के साथ अत्यंत अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किए जाने की खबर का संज्ञान लेते हुए और अपनी नाराजगी जताते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक से पूछा है कि अब तक पुलिस द्वारा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कोई क्यों कार्रवाई नहीं की गई है। राज्यपाल महोदय ने पुलिस की शिथिलता पर भी अपनी गंभीर चिंता प्रकट की है।

About Post Author