धनबाद । बैंक मोड़ स्थित मुथूट फाइनांस के कार्यालय में लूट की मंशा से घुसे लुटेरों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक लुटेरे को पुलिस की गोली लगी है जबकि तीन पकड़े गए हैं। मौके परकुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बनी गयी। दोनों ओर से फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि जिस लुटेरो को गोली लगी थी उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
बताया गया है कि गुंजन ज्वेल्स लूटने के बाद मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक मोड़ के ही मटकुरिया रोड स्थित मुथू फाइनेंस के कार्यालय में घुसकर लूटपाट की कोशिश की। हालांकि विरोध हुआ और तुरंत मौके पर पुलिस भी पहुंच गई । जिसके बाद अपराधियों के साथ एनकाउंटर हुई। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी हुई है. दो अपराधियों को पकड़े जाने की सूचना है. पुलिस को देख कर अपराधियों ने भी फायरिंग की है तो पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की है। कितने की लूट हुई है, इसकी अभी सूचना नहीं है। पूरे बैंक मोड़ इलाके को पुलिस ने घेराबंदी कर रखा है और अपराधियों की तलाश में छापामारी तेज हो गई है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गोली से एक अपराधी की मौत भी हुई है.दो अपराधी को कार्यालय में ही घेर रखा गया है।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन