November 19, 2024

view point Jharkhand

View Point Jharkhand

बूढ़ा पहाड़ में भारी संख्या में अलग-अलग तरीके के लैंड माइंस बरामद, कई चाइनीज विस्फोटक भी मिले

Spread the love

रांची। झारखंड-छततीसगढ़ सीमा पर लातेहार जिला से सटे बूढ़ा पहाड़ इलाके से माओवादियों के सफाया के लिए झारखंड पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों की ओर से साझा अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सुरक्षा बलों ने 106 से अधिक अलग-अलग लैंड माइंस को निष्क्रिय किया है, जिसमें सिलेंडर बम, प्रेशर कुकर बम, केन बम और टिफिन बम शामिल है। सबसे गंभीर बात यह है कि माओवादियों के बंकर से जो विस्फोटक बरामद हुआ हैं, उनमें अधिकांश चाइनीज विस्फोटक है। ऐसे में अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि नक्सलियों के पास इतनी संख्या में चाइनीज बम कहां से आये।
बूढ़ा पहाड़ से बरामद विस्फोटक सामग्रियों में 10 किलो का 2 सिलेंडर, तीन किलोग्राम का 11 लैंडमाइन, 2 किलोग्राम का 7 लैंडमाइन, एक किलोग्राम का 6 लैंडमाइन, 5 टिफिन बम, 1 प्रेशर कुकर बम, 25 तीर बम, 1 चाइनीज सिलेंडर ग्रेनेड, 35 चाइनीज ग्रेनेड, 3 चाइनीज कोन ग्रेनेड, 2 किलोग्राम अमोनियम नाईट्रेट, 2 किलोग्राम यूरिया, अर्द्ध निर्मित बैरल ग्रेनेड लांचर, ड्रिल मशीन, विभिन्न तरह के 15 पाइप, 20 फीट अल्युनियम सीट, 5 किलो नट बोल्ट, हैंडपंप सिलेंडर, 350 एसएलआर कारतूस, 16 केन लैंडमाइंस, 3 प्रेसर लैंडमाइंस, 500 मीटर कोडेक्स वायर, 100 साइकिल ट्यूब समेत अन्य सामान शामिल है।
लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ के इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा चारों ओर से घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही है। इसी दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के पास चाइनीज बम कहां से आए? इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक यह पूरा इलाका नक्सलियों से खाली ना हो जाए।

About Post Author