जमशेदपुर। मानगो गांधी मैदान एवं कदमा गणेश पूजा मैदान में आज बन्ना गुप्ता(banna Gupta) द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा सन्चालित सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के योग्य लाभुकों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीब जनता को तन ढकने के लिए सोचना नहीं पड़े इसलिए सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना शुरू की गई है, साल में दो बार इस योजना का लाभ गरीब जनता को मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी ’सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना’ के तहत राज्य में खाद एवं आपूर्ति विभाग के पीडीएस दुकानों के माध्यम से योग्य लाभुकों को 10-10 रुपये में साल में दो बार धोती-लुंगी-साड़ी 60ः40 के अनुपात में बांटी जाएगी। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भी विकास योजना के तहत सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण कार्यक्रम की शुरु5आत की गयी है। ’सरकार लोगों के हर सुख-दुःख में साथ खड़ी है। इस योजना से राज्य में बीपीएल परिवार के 58 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम दीपक सहाय तथा अन्य सम्बंधित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
More Stories
झारखंड खेल नीति 2022 का लोकार्पण, सीएम ने कहा- खिलाड़ियों को न्यूनतम 50 हजार सम्मान राशि मिलनी चाहिए
शिबू सोरेन परिवार ने 250 करोड़ रुपये की 108 परिसंपत्ति का साम्राज्य खड़ा कियाः बाबूलाल
धनबाद एसएसपी की मौन सहमति से कोयले का अवैध खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी-सीता सोरेन